آنے والی کتاب

मेरी सोच

"मेरी सोच" ये मेरी पहली कविता, गीत की किताब हैं । इस किताब के कविता के माध्यम से मैं लोगों में मन में थोड़ी सी जगह बनाना चाहता हूं। मैंने मनोरंजन के साथ कुछ समझाने का भी प्रयास किया हैं। साहित्य की निस्वार्थ सेवा करना हर एक का कर्तव्य हैं जो मैं भी तन मन धन से पुरी कोशिश कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इस कविता की किताब में मैंने हर तरह के मूड,भाव एवं रस को लिखने का प्रयास किया है।इस किताब में संग्रहित कृतियां नवीनतम व मौलिकता पर आधारित हैं । मुझे पुरी पुरी उम्मीद हैं कि आप लोगों का प्यार भरी दुआं और सहयोग मिलेगा। आदाब ।

ज़ाकिरहुसेन अब्बास चौगुले

नाम : कवि ज़ाकिरहुसेन अब्बास चौगुले। मैं ज़ाकिरहुसेन अब्बास चौगुले , मुंबई । साहित्य जिंदगी का दुसरा आईना हैं । संसार का हर इंसान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा रहता हैं। साहित्य से ही मेरी पहचान हैं । मैंने कविता, गीत, ग़ज़ल , निबंध, लघुकथा लिखी हैं। भक्तिपर गीत भी लिखे हैं। बुलढाणा जिल्हा के हजरत अब्दुल रहमान शाह उर्फ सैलानी बाबा के नाम से दो भक्तिमय सि.डीस् भी बनाये हैं। एस.बी.म्युजिक एन्ड फिल्म नाम से एक छोटासा प्रोडक्शन हाउस भी बनाया ताकि गीत संगीत को जितना हो सके उतना बढ़ाया जाए। "लेखनी" ये गीत मैंने lekhny.com और सारे ग्रुप के लिए खुशी भरा माहौल बना ने के लिए गाया हैं।

کہاں خریدنا ہے۔

مزید جانے

×